"Health Blog In Hindi On Health Tips, Beauty Tips, Yoga, Ayurveda, Weight Loss, Overall Haelth, Latest Health News & Researches"

Search Health Blog

Tuesday, December 25, 2018

TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING | क्या दाँतों की सफाई कराने से होता है नुकसान ??



क्या Dentist से दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ?? TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING, जी हाँ,आज हम इसी health topic पर बात करेंगें कि दांतों की सफाई को लेकर जो myths या भ्रम,आम लोगों में प्रचलित हैं वो कितने सच हैं और कितने झूठ।

भले ही आप और हम अपने दाँतों के प्रति लापरवाह रहते हैं पर इस बात को समझना बहुत जरुरी है दाँत
और मुँह में मौज़ूद bacteria हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देते हैं जैसे कि heart
diseases, diabetes,dementia,rheumatoid  arthritis,premature birth आदि।
अक्सर दांतों की सफाई के प्रति लापरवाही के चलते दांतों और मसूड़ों के आस-पास plaque और calculus की परत जम जाती है जो हमारे दाँतों  को कमजोर करती है और कई बिमारियों और मुँह की बदबू का कारण भी बनती है।

यह भी पढें :Know all About Bad Breath / Halitosis

ऐसे में आपका Dentist आपको दाँतों की सफाई / scaling की सलाह देता है परन्तु कई myths या भ्रान्तियों के चलते लोग सफाई करवाने से कतराते हैं और असमय दांतों के कमज़ोर होकर टूटने और अन्य परेशानियों का शिकार हो जाते हैं।

चलिए जानते हैं "क्या  दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ??| TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TOOTH CLEANING"के बारे में


TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING | क्या  दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ??
TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING


Myth # 1 मसूड़ों से खून आना सामान्य है। यह सबके साथ होता है (Are Bleeding gums normal ?)


Fact :
मसूड़ों से खून आना आपके Gums की बिमारी की ओर संकेत करता है, जिसका अर्थ है कि यह एक सामान्य बात नहीं है।

दांतों की सफाई के बावजूद हमारे दांतों के ऊपर एक 'Dental Plaque' नामक Biofilm,
की चिपचिपी परत जमा हो जाती है, जो कि Bacteria , खाने के कणों और salivary pellicles से बनी होती है।


जब इसमें मुँह और पानी में मौजूद minerals और salts जमा होने लगते है तो यह hard होकर
Calculus का रूप ले लेता है।


यदि सही समय पर दांतों की सफाई योग्य दंत चिकित्सक/dentist द्वारा नहीं करवाई जाती तो यह Plaque और calculus हमारे मसूड़ों के अंदर जमा होता जाता है।


Plauqe और Calculus में मौजूद bacteria Gums और bones को धीरे-धीरे नुक्सान पहुंचाने लगते हैं, जिसके फलस्वरूप आपको मसूड़ों का फूलना, मसूड़ों से खून आना आदि Gingivitis के लक्षण देखने को मिलने लगते हैं ।



अगर सही समय पर Gingivitis का इलाज नहीं किया जाता है तो, धीरे-धीरे यह "Periodontitis / पायरिआ "
में बदल जाता है।


और हड्डियों के गलने के कारण आपके दांतों के नुकसान होना शुरू हो जाता है और उनके हिलने की शुरुवात हो जाती है।




MYTH #2 ब्रश करने पर मसूड़ों से खून आने की स्थिति में उंगलियों से दांतों को साफ करना चाहिए/ In case of bleeding stop toothbrushing ?




TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING | क्या  दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ??
TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING | 


FACT :

बिलकुल नहीं,ऐसा करने से आपकी परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी। हमेशा Brush का ही प्रयोग करें।



ब्रश करने पर मसूड़ों से खून निकलना आपके मसूड़ों की बीमारी की ओर संकेत करता है।


यदि इस कारण से आप ब्रश करना बंद कर देते हैं तो आपके दांतों और मसूड़ों में और अधिक मात्रा में
Plaque और Calculus जमा होने लगता है जिससे कि  स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है।


Brush के दांतें / bristles  इस तरह से बने होते हैं कि वह हमारे दांतों और मसूड़ों के बीच से जमे हुए
अन्नकणों और गंदगी को सही तरह से साफ करते हैं।


इसलिए brush या दातून का प्रयोग ही करें और उसके बाद आप चाहे तो उंगली से आप दांतों और मसूड़ों की मसाज कर सकते हैं




MYTH #3 टूथपेस्ट या किसी प्रकार के मंजन से मसूड़ों से खून आना बंद किया जा सकता है/Can toothpaste or powders treat gingivitis?




FACT:  
यह सच नहीं है मसूड़ों से खून तभी आता है जब हमारे मसूड़ों और दातों के बीच में Subgingival Plaque 
या Calculus जमा हो जाता है।


और यह किसी भी प्रकार के Toothpaste या मंजन से नहीं हटाया जा सकता है।


ऐसा हो सकता है कि इनके प्रयोग करने पर कुछ दिन के लिए आपको ऐसा लगे खून आना बंद हो गया है परंतु मसूड़ों के अंदर मौजूद Plaque और calculus में पाए जाने वाले bacteria बिना लक्षण दिखाएं अंदर ही अंदर आप की हड्डी को गलाने लगते हैं


अर्थात आपको पायरिआ हो जाता और इसका पता आपको तब चलता है जब  आपके दांत हिलने लगते हैं।


इसलिए अगर आपके दांतों से खून आने की समस्या है तो तुरंत अपने dentist के पास जाकर दांतो की सही प्रकार से सफाई करवाएं।

यही एकमात्र इलाज है दांतों से खून आने का।




Myth # 4 दांतो की सफाई करने से दांत ढीले हो जाते हैं या हिलने लगते हैं /Is it true that Teeth mobility occurs after scaling



Fact:

यह बिलकुल ही गलत भ्रम है कि दाँतों की सफाई से दांत हिलने लगते हैं। 



दांतों की सफाई/Scaling के बारे में यह सबसे आम भ्रम या myth है जो कि लोगों के बीच पाया जाता है।

लोगों नें यह गलत राय बना रखी है कि  dentist से अपने दांतों की सफाई करवाने से उनके दांत कमजोर हो जाते हैं और हिलने लगते हैं यह बिल्कुल ही गलत भ्रांति है जिसकी प्रति लोगों की सोच बदलना बहुत ही जरूरी है।


इस बात को समझना बहुत आवश्यक है यदि आप सही समय पर डेंटिस्ट से  दातों की सफाई करवाते हैं तो ऐसी स्तिथि में आपके दाँत सफाई से हिलते नहीं, बल्कि मजबूत हो जाते हैं।


परंतु यदि आप पायरिया/Periodontitis  की अंतिम अवस्था में dentist के पास जाते हैं और दातों की
सफाई करवाते हैं तब ऐसा देखा जाता है कि आपकी दांतों और मसूड़ों के आस-पास बहुत ही अधिक मात्रा
में calculus जमा होने के कारण दाँतों के आसपास की
 हड्डी व मसूडों काफी हद तक नष्ट हो चुके होते हैं।


ऐसे मरीज़ों में सफाई के साथ -साथ Surgery और Bone Grafting आदि की आवश्यकता पड़ सकती है ताकि दांतों को असमय हिलने और टूटने से बचाया जा सके।


तो अब समझ गए होंगें कि यदि आप सही समय पर teeth cleaning  करवाते हैं अपने dentist से तो ऐसी स्थिती में plaque और  calculus के जमा होने के कारण होने वाली  gingivitis  और bone loss के खतरे से बचा जा सकता  है।


Myth #5 स्केलिंग से दांत संवेदनशील हो जाते  हैं / Scaling or Teeth Cleaning makes our teeth sensitive


Fact:

यह बिलकुल गलत धारणा है। स्केलिंग या teeth cleaning से दांतों को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं होता बशर्ते आप किसी अच्छे dentist / दंत चिकित्सक से अगर इलाज़ करवाते हैं।


TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING | क्या  दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ??
TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING 

यदि आपके दाँत बहुत अधिक गंदे हो,तो ऐसा हो सकता है कि सफाई करने के कुछ एक दिनों के बाद तक  आपको थोड़ी senstivity  महसूस हो।

क्यूंकि जब बहुत दिनों तक आपके दांतों के ऊपर कैलकुलस /calculus की परत जमी रहती है और उससे एकदम से हटाते हैं तो आपके दाँतों को कुछ समय लगता है तापमान आदि के प्रति खुद को समायोजित करने में।

इसका ये अर्थ बिलकुल नहीं है की आपके दाँत सेंसटिव हो गए हैं।

तो आशा करतें हैं अब आपको अपने सभी शंकाओं का सही-सही समाधान मिल गया होगा कि "क्या  दाँतों की सफाई  कराने से होता है नुकसान ?? | TOP 5 MYTHS AND FACTS ABOUT TEETH CLEANING"
और आप जान गए होंगें की सही समय पर सफाई कराकर आप अपने दांतों को लम्बे समय तक स्वस्थ रख सकतें हैं।

 यह भी पढे़ं :Fatty Liver : Know All About Causes, Symptoms, Prevention,Treatment

आशा करते हैं दाँतों की सफाई से सम्बंधित प्रचलित भ्रांतियों और सही तथ्यों के बारे में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ज्यादा से ज्यादाshare करके जानकारी को आगे बढ़ाएं और कोई प्रश्न को तो comment करके पूछ सकतें हैं। 

No comments:

Post a Comment

Search This Blog