नमश्कार दोस्तों , मैं Dr. Vanditaa Vats आप सभी पाठकों का स्वागत करती हूँ आपके अपने Health Blog In Hindi "HEALTH CORNER FOR ALL" में।
दोस्तों कहा जाता है कि " जानकारी ही बचाव है " हमें जितनी सही जानकारी होगी अपने शरीर, स्वास्थ्य,और बिमारियों के लक्षण,बचाव और इलाज़ के बारे में उतना ही हम खुद को और अपने आस-पास के लोगों व् समाज को स्वस्थ रख पायेंगें।
एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करके घर, समाज व् देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकता है। और इसके लिए जरुरी है जागरूक होना और सही जानकारी रखना।
आज का दौर Internet का दौर है,जहाँ सारे संसार का ज्ञान हमारे एक ऊँगली के click मात्र से हमारे सामने आ जाता है । इसलिए एक doctor होने के नाते लोगों को स्वास्थय सम्बंधित सही जानकारी देने का यह अच्छा माध्यम है।
इंटरनेट पर आपको कई health related sites मिल जाएँगी जो ज्यादा तर इंग्लिश में होती हैं।
इसलिए मैंने कोशिश की है,"https://www.healthcornerforall.com"
के माध्यम से हिंदी भाषा में और बहुत ही सरल शब्दों में आप सभी लोगों के साथ Medical Journals और researches द्वारा मान्य स्वास्थय सम्बंधित जानकारी साँझा करने की, जिसका बिना कहीं भाग- दौड़ किये आप घर बैठे ही लाभ उठा सकतें हैं।
साथ ही साथ हमने Translate in your language का भी विकल्प रखा
है जिससे कि अपनी सुविधा के अनुसार अनुवाद करके आप सभी जानकारियों को अपनी भाषा में समझ कर उसका पूरा लाभ उठा सकें।
लेख़क का परिचय (कुछ मेरे बारे में ) :
मैं डॉ.वन्दिता वत्स, पेशे से Doctor हूँ। एक डॉक्टर होने के नाते मुझे हमेशा यही लगता है की लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना और सही जानकारी देना बहुत ही आवश्यक है। इसी अवधारणा के साथ मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।
उम्मीद करती हूँ इस Health Blog पर आपकोOverallHealth,
HealthTips, Diseases, Ayurveda, Yoga, Weight Loss,
ObesityFitness, BeautyTips, HomeRemedies, Healthy Diet, Latest Health News Research, Skin Care, Hair Care, Gharelu Nuskhe आदि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी और जिसके माध्यम से आप लाभान्वित भी होंगें।
इस Health Blog से जुड़े रहने के लिए आप यह कर सकते हैं :
Subscribe : हमे Subscribe करें
Facebook:
https://www.facebook.com/Health-Corner-4-All-594725417555709/
Twitter:
https://twitter.com/HealthCornerAll
Google Plus:
https://plus.google.com/u/0/115388259751569393346
Pinterest :
https://in.pinterest.com/healthcornerforall/
Instagram :
https://www.instagram.com/healthcornerforall/
एक बार फिर हमारे ब्लॉग से जुड़ने के लिए धन्यवाद, और अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों को भी हमारे Blog से जोड़ें और स्वस्थ समाज के निर्माण में मेरे साथ भागीदार बनें।
विनम्र निवेदन :
"Health Corner For All" Health Blog पर दी हुई सभी जानकारी केवल पाठकों की ज्ञानवर्धन और अधिक जानकारी के लिए दी गई है।
हमारी इस Health blog का उद्देश्य आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है तथा स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी पहुंचाना है।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ , कि किसी भी सलाह या उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक या डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें। क्यूंकि आपका डॉक्टर आपकी सेहत के बारे में ज्यादा बेहतर ढंग से जनता है.....
healthcornerforall
No comments:
Post a Comment