आज हम बात करेंगें "Thyroid in hindi |Importance of thyroid gland |जानें क्यों महत्वपूर्ण है थाइरोइड ग्रन्थि "के बारे में। आजकल की भागम-भाग भरी जिंदगी और खानपान के प्रति लापरवाही के कारण कई प्रकार की बीमारियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और जिसमें से एक है -थायराइड की बीमारी।
जी हां,आज कल thyroid की बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Thyroid Gland
|
जी हां,आज कल thyroid की बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ज्यादा तर मामलों में इसका पता भी देर से चल पाता है जिसके कारण इसका इलाज़ भी देर से शुरू होता है।
इसलिए कुछ लोग इसे साइलेंट किलर (Silent killer Disease) भी कहते हैं।
इसलिए कुछ लोग इसे साइलेंट किलर (Silent killer Disease) भी कहते हैं।
तो चलिए बात करतें हैं- Thyroid Gland
और थायराइड ग्रंथि के महत्व के बारे में।
THYROID GLAND STRUCTURE In Hindi:
*Thyroid Gland एक अंतः-स्रावी ग्रंथि या Endocrine gland है।
*यह हमारे गर्दन में साँस की नली के ऊपर और स्वरयंत्र के दोनों ओर पायी जाती है।यह Adam's Apple के नीचे पायी जाती है।
*इसके 2 lobe होते हैं,एक बाया भाग (left lobe) और एक दाहिना भाग
(right lobe) दोंनो भाग आपस में एक सकरी संरचना से जुड़े होते हैं जिसे हम
Isthmus कहते है।
*एक सामान्य वयस्क व्यक्ति में इसका भार 15 से 25 ग्राम तक का होता है
*इसका size महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा होता है और pregnancy के दौरान इसका size और ज्यादा बढ़ जाता है।
*एक सामान्य वयस्क व्यक्ति में इसका भार 15 से 25 ग्राम तक का होता है
*इसका size महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा होता है और pregnancy के दौरान इसका size और ज्यादा बढ़ जाता है।
FUNCTIONS OF THYROID GLAND IN HINDI:
Thyroid Gland एक अंतः स्रावी ग्रंथि है यह हमारे शरीर में 2 प्रकार के आयोडीन युक्त थायराइड हार्मोनस/ Thyroid
Hormones का निर्माण
करती है। जिनके नाम इस प्रकार हैं :
1) Thyroxin T4
2) Triidothyronine T3:
💐💐💐💐
यह Active Form होता है thyroid
करती है। जिनके नाम इस प्रकार हैं :
1) Thyroxin T4
2) Triidothyronine T3:
💐💐💐💐
यह Active Form होता है thyroid
hormone का।
इन दोनों hormones के निर्माण में iodine
इन दोनों hormones के निर्माण में iodine
की उपलब्धता सही तरह से होना जरुरी है
क्यूंकि iodine इन होर्मोनेस के structure का अभिन्न हिस्सा होता है।
Thyroid Gland की C-cells या
Parafollicular cells Calcium के
metabolism को प्रभावित करने वाले एक Ploypeptide hormone -"Calcitonin" का निर्माण भी करती हैं।
Thyroid Gland की C-cells या
Parafollicular cells Calcium के
metabolism को प्रभावित करने वाले एक Ploypeptide hormone -"Calcitonin" का निर्माण भी करती हैं।
इसको"Thyrocalcitonin" के नाम से
भी जाना जाता है।
*Calcitonin का मुख्य कार्य होता
है Calcium के level को regulate या नियंत्रित करना।
जब खून में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है
तब Parafollicular cells Calcitonin का स्त्राव बढ़ा देती हैं।
यह भी पढ़े : Top 11 Calcium Rich Fruits For Bone Health
*Calcitonin हमारे bones के
तब Parafollicular cells Calcitonin का स्त्राव बढ़ा देती हैं।
यह भी पढ़े : Top 11 Calcium Rich Fruits For Bone Health
*Calcitonin हमारे bones के
resorption को कम करके calcium
के हड्डियों से रिसाव/ release को कम करता है।
*Calcitonin bones में osteoclastic
*Calcitonin bones में osteoclastic
activity को कम करता है अर्थात यह हड्डियों को गलाने का काम करने वाली
cells को ऐसा करने से रोकता है और
जो cells नई bone बनाने में मदद करती
हैं उनमे osteoblastic activity को
बढ़ाता है।
Brain में मौजूद पिट्यूटरी ग्लैंड/Pitutary gland से निकलने वाला थायराइड स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन Thyroid
stimulating hormone (TSH)
थायराइड हारमोंस की सही मात्रा को बनाने
के लिए जिम्मेदार होता है।
अर्थात जब हमारे शरीर मेंथायराइड हार्मोन
अर्थात जब हमारे शरीर मेंथायराइड हार्मोन
की कमी हो जाती है तब TSH की मात्रा बढ़ जाती है और तब Thyroid Gland
कोज्यादा थायराइड हार्मोन बनाने का
सन्देश मिलता है।
वही जब हमारे शरीर में थायराइड हार्मोन
वही जब हमारे शरीर में थायराइड हार्मोन
की अधिकता हो जाती है तब TSH कीमात्रा कम हो जाती है और तब pitutary हमारी Thyroid ग्रंथि को संदेश देती है थायराइड हार्मोन कम बनाने के लिए।
इस तरह से Pitutary और Thyroid
इस तरह से Pitutary और Thyroid
glands NegativeFeedback के सिद्धांत पर काम करती हैं।
*Thyroid Hormones हमारे शरीर में उपापचयी दर (metabolic rate) को नियंत्रित रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं।
*ये हमारे शरीर में ऊर्जा के स्तर (energy level) को सुनिश्चित करते हैं।
* हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित रखते हैं।
IMPORTANCE AND FUNCTIONS OF THYROID HORMONES In HINDI:
1.Metabolism:
*Thyroid Hormones हमारे शरीर में उपापचयी दर (metabolic rate) को नियंत्रित रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं।
*ये हमारे शरीर में ऊर्जा के स्तर (energy level) को सुनिश्चित करते हैं।
* हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित रखते हैं।
ये hormone हमारे B.M.R को बढाकर शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करता है।
*भूख ,भोज्य पदार्थों के अवशोषण,आँतों की गतिशीलता को प्रभावित करते हैं thyroid hormones।
*शरीर में Fat को तोड़कर free fatty
*भूख ,भोज्य पदार्थों के अवशोषण,आँतों की गतिशीलता को प्रभावित करते हैं thyroid hormones।
*शरीर में Fat को तोड़कर free fatty
acid में परिवर्तित करने में भी thyroid
hormones का role होता है।
परन्तु ये Cholesterol की मात्रा को नहीं बढ़ाते क्यूंकि ये bile में Cholesterol
के स्त्राव में वृद्धि कर देतें हैं।
* Thyroid hormones शरीर में carbohydrate metabolism को
परन्तु ये Cholesterol की मात्रा को नहीं बढ़ाते क्यूंकि ये bile में Cholesterol
के स्त्राव में वृद्धि कर देतें हैं।
* Thyroid hormones शरीर में carbohydrate metabolism को
प्रभावित करते हैं।
ये हमारी आँतों में glucose के
ये हमारी आँतों में glucose के
absorption को बढ़ाने में मदद करता है,साथ ही साथ ये liver, heart,
skeletal muscles में, glycogen को ग्लूकोस में बदल कर glucose की मात्रा को बढ़ाता है।
साथ ही साथ ये insulin के स्त्राव को कम करता है,इन सभी effects के द्वारा थाइरोइड शरीर में ग्लूकोस की मात्रा को बढ़ाते हैं।
परन्तु यह peripheral tissues में glucose के utilization को बढाकर
शुगर को कम करता है।
इन दो परस्पर विपरीत कार्यप्रणाली से thyroid hormones शरीर में glucose की मात्रा को balance रखने में सहायक होते हैं।
2.Cardiovascular:
Thyroid hormones हमारे दिल की
धड़कन को बढ़ाने और उसे ताकत देने का काम करते हैं।
ये हमारे सांस लेने की दर,oxygen के सेवन और खपत की दर और कोशिकाओं में mitochondria की गतिविधियों में वृद्धि करते हैं।
2.Cardiovascular:
Thyroid hormones हमारे दिल की
धड़कन को बढ़ाने और उसे ताकत देने का काम करते हैं।
ये हमारे सांस लेने की दर,oxygen के सेवन और खपत की दर और कोशिकाओं में mitochondria की गतिविधियों में वृद्धि करते हैं।
ये सभी effects हमारे शरीर में blood
circulation और temperature को
बढ़ाने का कार्य करते हैं।
3.Developmental:
*Thyroid Hormones शरीर के सामन्य
circulation और temperature को
बढ़ाने का कार्य करते हैं।
3.Developmental:
*Thyroid Hormones शरीर के सामन्य
और पूर्ण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होर्मोन है।
ये युवा व्यक्तियों में growth rate (वृद्धि दर)
ये युवा व्यक्तियों में growth rate (वृद्धि दर)
को बढ़ाता है।
क्यूंकि ये प्रोटीन metabolism में
anabolic के रूप में कार्य करता है।
*भ्रूण विकास(fetal growth) के दौरान
थायराइड हार्मोन मस्तिष्क परिपक्वता
(brain development) में विशेष रूप
से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
युवााओं के मस्तिष्क की कोशिकााओं
पर भी T3 & T4 सकारात्मक प्रभाव
डालते हैं।
*यदि जन्म के समय इस hormone
की कमी होती है तो brain का सही
विकास नहीं हो पाता है।
4.Effect on other physiologic Functions:
*Thyroid Hormones हमारे सोचने
समझने की क्षमता, हमारे mood,अच्छी
*भ्रूण विकास(fetal growth) के दौरान
थायराइड हार्मोन मस्तिष्क परिपक्वता
(brain development) में विशेष रूप
से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
युवााओं के मस्तिष्क की कोशिकााओं
पर भी T3 & T4 सकारात्मक प्रभाव
डालते हैं।
*यदि जन्म के समय इस hormone
की कमी होती है तो brain का सही
विकास नहीं हो पाता है।
4.Effect on other physiologic Functions:
*Thyroid Hormones हमारे सोचने
समझने की क्षमता, हमारे mood,अच्छी
नींद और यौन-इच्छा आदि के लिए बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
*औरतों में सामन्य मासिक चक्र और प्रजनन
क्षमता में भी इनकी अहम् भूमिका होती है।
तो thyroid hormones शरीर के
लगभग सभी अंगों पर अपना प्रभाव दिखाते हैं।
परन्तु समझने वाली एक बात है कि इनकी एक निश्चित मात्रा में होने पर ही शरीर सुचारू रूप से कार्य करता है।
यदि थाइरोइड हॉर्मोन सामन्य मात्रा से अधिक या कम हो जाएं तो दोनों ही सूरतों/ conditions में ये thyroid diseases का कारण बनते हैं।
* Hypothyroidism: यदि किसी भी
कारण से thyroid hormones का
स्त्राव/secretion सामन्य से कम हो जाये
तो इसको hypothyroidism कहा जाता है।
* Hyperthyroidism:यदि किसी भी कारण से thyroid hormones का
स्त्राव /secretion सामन्य से अधिक हो
जाये तो इसको hyperthyroidism कहा
जाता है।
आम बोलचाल की भाषा में हम अक्सर कहतें हैं कि थाइरोइड / thyroid हो गया है पर अब आप सब जान गए होंगें कि thyroid एक endocrine gland
कारण से thyroid hormones का
स्त्राव/secretion सामन्य से कम हो जाये
तो इसको hypothyroidism कहा जाता है।
* Hyperthyroidism:यदि किसी भी कारण से thyroid hormones का
स्त्राव /secretion सामन्य से अधिक हो
जाये तो इसको hyperthyroidism कहा
जाता है।
आम बोलचाल की भाषा में हम अक्सर कहतें हैं कि थाइरोइड / thyroid हो गया है पर अब आप सब जान गए होंगें कि thyroid एक endocrine gland
है जिसके द्वारा स्त्रावित thyroid hormones
हमारे शरीर के हर अंग के विकास और metabolic
हमारे शरीर के हर अंग के विकास और metabolic
activities के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं।
No comments:
Post a Comment