"Health Blog In Hindi On Health Tips, Beauty Tips, Yoga, Ayurveda, Weight Loss, Overall Haelth, Latest Health News & Researches"

Search Health Blog

Friday, March 13, 2020

क्या Mask लगाने से हम Corona Virus से बच सकते हैं???|Corona Virus Prevention In Hindi

क्या Mask  लगाने से हम Corona Virus  से बच सकते हैं???

बीते साल China के Wuhan शहर से शुरू हुआ Novel Corona Virus Infection (COVID-19)  आज पूरी दुनिया भर में फैल चुका है और दिन पर दिन कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 


corona virus mask who


ऐसे में जरूरी है की साफ़-सफ़ाई के कुछ नियमों को अपनाकर हम इसको फैलने से रोक सकते हैं जैसे कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धोकर या alcohol based hand sanitizer से पोंछकर,
खांसते या छीकते समय मुँह पर Tissue का प्रयोग करके और फिर उस टिश्यू को सावधानीपूर्वक डस्टबिन में फेंककर ।  

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें:WHO के अनुसार क्या है Corona Virus-जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके



चलिए जानते हैं WHO क्या कहता है Mask के प्रयोग को लेकर। क्या मास्क का प्रयोग स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए ??? अगर करना है तो क्या सही तरीका है इसे इस्तेमाल करने का। 

WHO के अनुसार, यदि आप स्वस्थ हैं, तो आपको Mask का प्रयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 
    
केवल उन ही स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनना चाहिए, जो किसी ऐसे व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं जिसे nCOV -19 /कोरोना वायरस का संक्रमण है।


corona virus mask who
Who Should Use Face Mask

जिन व्यक्तियों में ज़ुखाम या Flu हुआ हो और खांसी या छींक आ रही हों ऐसे व्यक्ति 
मास्क का प्रयोग करना चाहिए।जिससे की छींकते वक़्त मुँह और नाक से tiny droplets जिसमें virus मौजूद होते हैं वो आस पास की हवा और वस्तुओं पर न फैले और अन्य लोगों को संमक्रण न हो। 



Corona Virus या किसी भी viral infection में Mask का प्रयोग तभी फयदेमंद होता है जब इसके प्रयोग के साथ हम अन्य सफाई सम्बंधित बातों का ध्यान रखें जैसे hand rub या साबुन से हाथों को धोना आदि। 



mask Corona Virus Prevention In Hindi
How to Use Mask By Infected Person

यदि कोई व्यक्ति Mask का प्रयोग कर रहा है चाहे infection से बचने के 
लिए या फैलने से रोकने के लिए तो ये जरूरी है की आपको मास्क को use करने और dispose off / फैंकने का सही तरीका पता हो। 







mask for corona
Buy N95 Mask @Amazon




Mask को सही तरीके से प्रयोग करने का तरीका 

मास्क लगाने से पहले, Alcohol based Hand Rub या साबुन और पानी से हाथ को साफ करें।

corona virus mask who
Wash Hands Before Wearing Mask

मुंह और नाक को मास्क से ढकें और यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपके चेहरे और मास्क के बीच कोई गैप न हो।


corona virus mask who

उपयोग करते समय मास्क को बार बार छूने से बचें; यदि छूना भी पड़े, तो ऐसी स्तिथि में फिर से अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित hand sanitizer  या साबुन और पानी से साफ करें।


corona virus mask who

जैसे ही Mask में नमी हो जाये  या गीला लगने लगे तब नया मास्क पहन लें।  
corona virus mask who

सिंगल-यूज़ मास्क का दोबारा इस्तेमाल कभी भी न करें।

Mask हटाने के लिए इसे पीछे से हटाये (सामने से न छुएं) 
मास्क हटाने के बाद तुरंत एक बंद कूड़ेदान या dustbin  में डाल दें,और फिर से अल्कोहल बेस्डहैंड सैनीटाइज़र या साबुन और पानी से हाथ साफ करें।


corona virus mask who


सही तरीके से मास्क का प्रयोग जहाँ आपको infection से बचाता है वही गलत ढंग से इसका use आपको और दूसरों को इन्फेक्ट कर सकता है। 
जानकारी अच्छी लगी तो share करना न भूलें।।।

 यह भी पढ़ें:जानें भारत में किन लैब्स में हो रहे हैं Corona Virus Diagnostic Tests

No comments:

Post a Comment

Search This Blog